बीकानेर: आपको भी करना है इस रास्ते से सफर तो यह खबर है आपके लिए जरुरी

बीकानेर: आपको भी करना है इस रास्ते से सफर तो यह खबर है आपके लिए जरुरी

बीकानेर: आपको भी करना है इस रास्ते से सफर तो यह खबर है आपके लिए जरुरी

बीकानेर। नोखा उपखंड के जसरासर तहसील क्षेत्र के गांव कुचोर आथुनी से बादनु जाने वाली 16 किलोमीटर डामर सड़क टूटी हुई। टेंडर होने के बाद काम भी शुरू कर चुके है, लेकिन विवाद के चलते काम अधरझूल में पड़ा है। इससे आमजन परेशान है। स्टेट हाईवे 20-B पर स्थित कुचोर आथुनी गांव से निकलकर बादनु जाने वाली डामर सडक जिसकी लम्बाई 16 किमी है। यह सड़क बीच में जगह-जगह इतनी अधिक टूट गई कि इस पर चलने वली गाड़ियां भी खराब हो जाती हैं। इस सड़क के पुननिर्माण के लिए सरकारी ने टैंडर कर दिया। एक किलोमीटर काम होने के बाद उसे रोक दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यहां से कुचोर आथुनी, कुचोर अगुनी सहित बनिया, लालासर, मेऊसर, म्हरामसर, सिनिहाल, उतमामदेसर के लोग जब डूंगरगढ़ जाते हैं तो इस रास्ते से होकर जाते हैं। अब इसकी हालत चलने लायक नहीं रही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |