आपने भी किरायदारों का नहीं करवाया सत्यापन तो हो सकती है बड़ी घटना

आपने भी किरायदारों का नहीं करवाया सत्यापन तो हो सकती है बड़ी घटना

आपने भी किरायदारों का नहीं करवाया सत्यापन तो हो सकती है बड़ी घटना

बीकानेर। शहर में इन दिनों बाहरी लोग किराया का घर लेकर रह रहे है। मकान मालिक भी अपने घर में कुछ पोर्शन किराए के लिए रखा हुआ है। लेकिन मकान मालिकों की ओर से अधिकतर किरायेदारों का पुलिस सत्यापन ही नहीं करवाया हुआ है। इससे कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। इसको लेकर मकान मालिकों को साप चेत होकर किरायेदारों का वेरिफिकेशन करवाना आवश्यक है। ताकि शहर में अपराध पर लगाम लगाया जा सके। खुलासा न्यूज पोर्टल मकान मालिकों से लगातार आग्रह कर रहा है कि अगर आपने भी अपना घर किराएदारओं को दिया हुआ है तो तुरंत ही पुलिस वेरीफिकेशन करवा ले। क्योंकि हाल ही में मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में एक घटना घटित हुई जिसमें पति-पत्नी की हत्या कर दी गई। आरोपी इन्हीं बुजुर्ग दंपति के घर में किराए पर रह रहे थे। ऐसी घटना आगे ना घटित हो इसको लेकर मकान मालिकों को किराएदारों का वेरिफिकेशन करवाना आवश्यक है। इसके लिए कोई ज्यादा समय नहीं लगेगा बस संबंधित थाने में जाकर किराएदारों के का सत्यापन करवाना है।

अभियान चलाने की आवश्यकता
किरायेदारों के सत्यापन को लेकर पुलिस को भी अभियान चलाने की आवश्यकता है। ताकि मकान मालिकों में सत्यापन के लिए थाने आने का डर खत्म हो। अगर पुलिस अभियान चलाती है तो शायद कई मकान मालिक तुरंत ही सत्यापन करवाने को तैयार है। यह जिम्मेदारी केवल मकान मालिकों की नहीं है पुलिस की भी है कि वह मकान मालिकों से किराएदारों का वेरिफिकेशन करवाएं। बीट कांस्टेबल को भी यह जिम्मेदारी सौंपी जाए ताकि शहर में बढ़ते अपराधों को तुरंत ही रोका जा सके। हालांकि शनिवार सुबह जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से पीजी में सर्च ऑपरेशन चला कर किरायेदारों के दस्तावेजों की जांच की गई और मकान मालिकों से वेरिफिकेशन करवाने के लिए भी कहा गया। अभियान चलाने की आवश्यकता है इसके बाद भी अगर मकान मालिक सत्यापन ना करें तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करें ताकि बाहरी लोगों की पहचान आसानी से की जा सके।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |