
बीकानेर से बड़ी खबर: ट्रक में आग लगने से जिंदा जला ड्राइवर






बीकानेर। ट्रक में आग लगने से चालक जिंदा जल गया। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ में ट्रक में आगे लगने से चालक जिंदा जला। कितासर से पास ट्रक में आग लगने से ट्रक चालक जिंदा जल गया। सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड को सूचना की। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर कित्तासर से करीब 2 किलोमीटर श्रीडूंगरगढ़ की और यह घटना हुई है। प्रथम दृष्टया गाड़ी साईड में लगा कर ड्राईवर सो रहा था एवं शार्ट सर्किट से केबीन में आग लग गई। ड्राईवर को बचने का मौका ही नहीं मिला एवं वह अदंर सोया ही रह गया। सुबह करीब 7 बजे हाईवे से गुजरते राहगीर ने फायर ब्रिगेड़ को सूचना दी एवं मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड़ ने आग बुझाई तो अंदर जला हुआ शव भी मिला। मृतक का ड्राईविंग लाईसेंस मौके से मिला है।


