बीकानेर में इन दो उद्योगों की काटी बिजली, अन्य दो पर लगाई 16 लाख की पेनल्टी, जाने वजह

बीकानेर में इन दो उद्योगों की काटी बिजली, अन्य दो पर लगाई 16 लाख की पेनल्टी, जाने वजह

बीकानेर में इन दो उद्योगों की काटी बिजली काटी, अन्य दो पर लगाई 16 लाख की पेनल्टी, जाने वजह

बीकानेर। बीछवाल क्षेत्र में प्रदूषित पानी को लेकरऔद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई शुरू हो गई है।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पहली बार बड़ीकार्रवाई करते हुए दो इंडस्ट्री के बिजलीकनेक्शन काटे तथा दो पर 16 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई है। इसके साथ ही 20 अन्यउद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किएहैं।बीछवाल, करणी औद्योगिक क्षेत्र फेस प्रथमव द्वितीय तथा करणी औद्योगिक विस्तार में फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल युक्त प्रदूषित पानी के मामले में नेशनल ग्रीनट्रिब्यूनल के आदेश के बाद राजस्थान राज्यप्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इंडस्ट्रियों का सर्वे शुरू किया है। इस दौरान बोर्ड के दल को दो इंडस्ट्री की सफाई करने वाली फैक्ट्री श्रीहरी में ईटीपी बंद मिला। दोनों का ही बिजली कनेक्शन काट दिया गया,जिसका असर उनके प्रोडक्शन पर पड़ा है। इसी प्रकार हदो उद्योग पर16 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।इनके यहां भी ईटीपी बंद मिला। जानकारी के अनुसार प्रदूषित पानी नालों में छोड़ने पर 20 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |