
बीकानेर: कोतवाली थाना क्षेत्र में अडाण से गिरने से युवक की मौत






बीकानेर: कोतवाली थाना क्षेत्र में अडाण से गिरने से युवक की मौत
बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एसी का काम करते समय युवक अडाण से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई कुम्हारों का मोहल्ला निवासी कमल प्रजापत प्रजापत की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, परिवादी ने बताया कि उसका बड़ा भाई रोहित (32) पुत्र ओमप्रकाश प्रजापत और वह एसी का काम करते हैं। 27 अगस्त को वह दोनों मावा पट्टी पर एक हवेली पर काम कर रहे थे। तभी पैर फिसलने से उसका भाई नीचे गिर गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


