
बीकानेर: एक मैसेज आया और साफ हो गया खाता, पढ़ें पूरी खबर





बीकानेर: एक मैसेज आया और साफ हो गया खाता, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। शहर के खडग़ावतों के मोहल्ले में रहने वाली एक छात्रा के बैंक अकाउंट को साइबर ठगों ने खाली कर दिया। उसके बैंक खाते में करीब 10 हजार रुपए थे। साइबर ठगों ने पहले छात्रा के बैंक अकाउंट में 50 रुपए सेंड किए। उसके बाद 10 हजार और कुछ ही देर बाद 50 हजार रुपए सेंड करने का मोबाइल में मैसेज भेजो। बाद में यह कहते हुए फोन किया कि उसने गलती से 5000 की जगह 50000 भेज दिए। उसे 35000 वापस कर दो। जब छात्रा ने अपना बैंक अकाउंट देखा तो उसमें 50 के अलावा कोई राशि प्राप्त नहीं हुई थी। इस पर साइबर तक ने कहा कि हो सकता है उसके वॉलेट में यह राशि आई हो उसने वॉलेट देखा तो उसमें भी नहीं थे। इसके कुछ देर बाद ही उसने बैंक खाते में जमा राशि निकल गई।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |