
पीएम श्री स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश को लेकर आई यह बड़ी खबर






पीएम श्री स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश को लेकर आई यह बड़ी खबर
बीकानेर. राज्य में प्रथम चरण में स्थापित 402 पीएम श्री स्कूलों में तीन वर्षीय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन 21 नवंबर से 27 नवंबर तक किए जा सकेंगे। इन स्कूलों में शिक्षण सत्र 24-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जारही है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से तीन वर्षीय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसके अनुसार पूर्व प्राथमिक कक्षा में 3 वर्ष या इससे अधिक आयु के बच्चे को प्रवेश दिया जा सकेगा। इस प्रवेश प्रक्रिया के लिए हर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक एवं माध्यमिक) के कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (0शैक्षिक प्रकोष्ठ) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
प्रवेश कार्यक्रम
अभिभावक 21 नवंबर से 27 नवंबर तक व्यक्तिश: आवेदन दे सकेंगे। 28 नवंबर को प्राप्त आवेदनों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। पूर्व प्राथमिक कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के लिए प्राप्त आवेदनों की लॉटरी 29 नवंबर को निकलेगी। 30 नवंबर को प्रवेशित बच्चों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी और 2 दिसंबर से प्रवेश कार्य पूरा कर कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।


