बीकानेर: अब तक कितनों के फर्जी पासपोर्ट बनवाए, याद नहीं, पुलिस फोटो से करा रही पहचान

बीकानेर: अब तक कितनों के फर्जी पासपोर्ट बनवाए, याद नहीं, पुलिस फोटो से करा रही पहचान

बीकानेर: अब तक कितनों के फर्जी पासपोर्ट बनवाए, याद नहीं, पुलिस फोटो से करा रही पहचान

बीकानेर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) द्वारा नेपाल बॉर्ड से पकड़े गए राहुल सरकार ने लॉरेंस गैंग के सदस्यों सहित कितनों के पासपोर्ट बनवाए, उसे खुद को भी याद नहीं। पूछताछ में सामने आया कि वह फर्जी पासपोर्ट के लिए एक से दो लाख रुपए लेता था। अब पुलिस विदेश भाग चुके फोटो गैंगस्टर्स की दिखाकर पहचान करवा रही है। उत्तराखंड का रहने वाला राहुल ने 2015 में दिल्ली संगम विहार में एजेंट बनकर ऑफिस खोला था। कुछ समय बाद ही आरोपी ने एक युवती और उसके मां-पिता का फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। युवती दुबई पहुंची तो लॉरेंस गैंग के एक व्यक्ति के संपर्क में आई। युवती ने उसे राहुल के बारे में बताया। राहुल ने फरवरी 2022 में 1-1 लाख रुपए में अंकित जाखड़ व सुनील यादव के पासपोर्ट बनवाए। उसके बाद मार्च में लॉरेंस के भांजे सचिन थापण का पासपोर्ट डेढ़ लाख रुपए में बनवाया। फिर जून 2022 में 2 लाख रुपए में रोहित गोदारा का बनवाया गया। आरोपी राहुल से पूछताछ में सामने आया कि वो सबसे पहले पासपोर्ट बनवाने वाले व्यक्ति की फोटो लगाकर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाता था। उसके बाद उन दस्तावेजों के जरिए तत्काल सेवा में पासपोर्ट अप्लाई करता था। फिर नंबर आने पर कैंडिडेट को लेकर पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा जाता, जहां पर फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने के बाद एप्लीकेशन को ऑनलाइन ट्रैक करता रहता था। पासपोर्ट बनकर जैसे ही डाकघर पहुंचता तो राहुल सरकार खुद डाकघर जाकर उसे ले आता था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |