Gold Silver

बीकानेर से जोधपुर लग्जरी बस से होना था सप्लाई, पुलिस ने चेकिंग के दौरान कर लिया जब्त

बीकानेर से जोधपुर लग्जरी बस से होना था सप्लाई, पुलिस ने चेकिंग के दौरान कर लिया जब्त

बीकानेर। नोखा में एक निजी लग्जरी बस में रखकर बीकानेर से जोधपुर सप्लाई करने के लिए ले जाए जा रहे मावा एवं रसगुल्ले के 126 टिन और दूध से भरे चार कैन को पुलिस ने जब्त कर लिया। सोमवार रात्रि को जब्त किया। बाद में इसकी सूचना खाद्य विभाग को दी। खाद्य विभाग की टीम नोखा पहुंची और जब्त खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। प्रशिक्षु आईपीएस व थानाधिकारी आदित्य काकड़े ने बताया कि चरकड़ा पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी बस की तलाशी ली गई, तो उसमें 126 टिन खाद्य सामग्री के मिले। इसमें 113 टीन में 2260 किलो मावा, 13 टीन में 234 किलो रसगुल्ला और चार कैन में 200 लीटर दूध भरा था। निजी बस से जब्त की गई खाद्य सामग्री के सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं निजी बस को नोखा थाने में खड़ा करवाया गया है। उधर, इस कार्रवाई के बाद निजी बसों से खाद्य सामग्री करने वालों में खलबली मची हुई है।

Join Whatsapp 26