Gold Silver

बीकानेर: नयाशहर थाना क्षेत्र में नशे के लिए रुपए नहीं देने पर पत्थर से फोड़ दिया सिर

बीकानेर: नयाशहर थाना क्षेत्र में नशे के लिए रुपए नहीं देने पर पत्थर से फोड़ दिया सिर

बीकानेर। नशे के लिए पैसे नहीं देने पर युवक का सिर फोड़ देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में दशनाम गोस्वामी मोहल्ला निवासी कुशाल गिरी ने प्रदीप पुरी निवासी उस्ता बारी के बाहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना उस्ता बारी के बाहर दशनाम गोस्वामी मोहल्ले में 3 मार्च की रात को 8 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी करके घर जा रहा था। इसी दौरान आरोपी ने उसका रास्ता रोका और नशे के लिए पैसे मांगे। जब प्रार्थी ने पैसे नहीं दिए तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। प्रार्थी के अनुसार आरोपी ने पत्थर से सिर पर वार किया। जिससे उसके सिर पर चोटें आयी और करीब 11 टांके आए है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26