
बीकानेर: कोटगेट थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिले व्यक्ति की मौत






बीकानेर: कोटगेट थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिले व्यक्ति की मौत
बीकानेर। लावारिस हालात में मिले व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में अपना घर आश्रम के सेवादार किशनसिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना 25 फरवरी को अपना घर आश्रम की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि मोहन गिरी नाम का व्यक्ति विशाल मेगा मार्ट के सामने लावारिस हालात में मिला था। जिसे इलाज के लिए अपना घर आश्रम ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


