बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने देर रात जारी किया आदेश, जानिए अब कहां, कौन थानेदार

बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने देर रात जारी किया आदेश, जानिए अब कहां, कौन थानेदार

बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने देर रात जारी किया आदेश, जानिए अब कहां, कौन थानेदार

बीकानेर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बहुप्रतीक्षित तबादला सूची जारी कर दी। इस सूची में 34 निरीक्षक, उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिले के लगभग सभी थानाधिकारी बदल दिये गए हैं। सीधे तौर पर 20 थानाधिकारी बदले गए हैं। इस सूची में 14 निरीक्षक और 29 उप निरीक्षक शामिल हैं।

जानिए अब कहां, कौन थानेदार:

बीकानेर शहर: मनोज कुमार-कोटगेट, बृजभूषण-सदर, विश्वजीत-मुक्ताप्रसाद, सुरेन्द्र-जेएनवी, उदयपाल-कोतवाली, कश्यपसिंह-नयाशहर

बीकानेर ग्रामीण: नरेश कमार-नाल, आनंदकमार-बज्जू, धीरेन्द्रसिंह-नोखा, संदीपकमार-जसरासर, रामकेश मीना-पांचू, राजीव राॅयल-लूणकरणसर, धर्मवीर-कालू, जेठाराम-दंतौर, बलवंत कुमार-खाजूवाला, संदीप कुमार-छत्तरगढ़, धर्मेन्द्रसिंह-पूगल, लखवीर-कोलायत, हरबंशलाल-हदां, चंद्रजीतसिंह-रणजीतपुरा।

इन सबके अलावा कोतवाली थानाधिकारी रही मोनिका को यातायात और नयाशहर से हटाये गये गोविंद व्यास को साइबर पुलिस थाना भेजा गया है।

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |