बीकानेर: नाबालिग युवती से छेड़छाड़, परिजनों से भी मारपीट

बीकानेर: नाबालिग युवती से छेड़छाड़, परिजनों से भी मारपीट

बीकानेर: नाबालिग युवती से छेड़छाड़, परिजनों से भी मारपीट

बीकानेर। नाबालिग युवती से छेड़छाड़, उसके परिजनों को जातिसूचक गालियां निकालने और मारपीट करने का मामला मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 अगस्त को मोहल्ले में रहने वाला राहुल बिश्नोई करीब 1.30 बजे दिन में उसके घर पहुंचा और पानी मांगा। वह पानी लेने गई तो राहुल ने मौका देखकर कमरे में रखे 50,000 रु., सोने की रखड़ी व चांदी की पाजेब चुरा ली। उसकी मां शाम को वापस आई तो उसने कमरे में रखे नकदी-जेवरात गायब थे। राहुल पर शक हुआ और उसके घर शिकायत करने पहुंचे तो वो और उसके घरवाले आवेश में आ गए। रात को 8.30 बजे वह पार्क से वापस अपने घर लौट रही थी।

होटल के पास दीपक, राहुल बिश्नोई व राजा चौधरी तीनों ने पीछा किया, गंदे व भद्दे इशारे किए और जातिसूचक गालियां निकालकर छेड़खानी करने लगे। घर पहुंचकर परिजनों को बताया और परिजन पार्क पहुंचे तो आरोपियों ने गालियां निकाली, मां व परिचित लड़की को जबरन घसीटकर दूर ले गये। राजा उसे जबरन पार्क में ले गया और और जबरदस्ती करने लगा। उसने कड़ा मारा जिससे आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आईं। पुलिस ने पोक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है जिसकी जांच सीओ सुखदेव सिंह करेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |