
बीकानेर के इस कार्यालय में महिला सहकर्मी से छेड़छाड़ शिकायत के इतने दिन बाद आरोपी एपीओ
















बीकानेर के इस कार्यालय में महिला सहकर्मी से छेड़छाड़ शिकायत के इतने दिन बाद आरोपी एपीओ
बीकानेर। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में कार्यरत एक महिला कर्मचारी के साथ सहकर्मी द्वारा कार्यस्थल पर कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना 22 मई की है, लेकिन आरोपी कार्मिक को एपीओ करने की कार्रवाई 52 दिन बाद मंगलवार को की गई। पीड़िता की ओर से दी गई लिखित शिकायत पर निदेशक ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल जांच कमेटी गठित कर दी थी। जानकारी के अनुसार आरोपी ने ऑफिस में अकेले होने का फायदा उठाते हुए महिला सहकर्मी से छेड़छाड़ की। पीड़िता द्वारा अगले ही दिन 23 मई को अपने पति के साथ निदेशक को लिखित शिकायत सौंपी गई। शिकायत में स्पष्ट उल्लेख है कि आरोपी ने कार्यालय में महिला के अकेली होने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया । घटना के बाद भी आरोपी ने महिला को फोन कर मामले को दबाने और माफ कर देने की अपील की, साथ ही आत्महत्या की धमकी भी दी। घटना के तुरंत बाद निदेशक ने महिला की बात को गंभीरता से लेते हुए कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम के तहत जांच कमेटी गठित की। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को एपीओ कर उसका मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा, नागौर किया है।


