बीकानेर एसपी रही तेजस्वनी गौतम की कार्यशैली की सराहना, अमेरिकी दूतावास ने भेजा प्रशंसा पत्र

बीकानेर एसपी रही तेजस्वनी गौतम की कार्यशैली की सराहना, अमेरिकी दूतावास ने भेजा प्रशंसा पत्र

बीकानेर एसपी रही तेजस्वनी गौतम की कार्यशैली की सराहना, अमेरिकी दूतावास ने भेजा प्रशंसा पत्र
बीकानेर में एसपी रही तेजस्वनी गौतम एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। अमेरिकी दूतावास ने तेजस्विनी गौतम को एक आधिकारिक प्रशंसा पत्र भेजा है, जिसमें उनकी बेहतरीन कार्यप्रणाली और असाधारण सेवा की खुले दिल से प्रशंसा की गई है। वर्तमान में जयपुर डीसीपी ईस्ट की शानदार कार्य करने पर अमेरिकी दूतावास ने तारीफ की। उनकी सजग कार्यप्रणाली के लिए दूतावास ने तारीफ करते हुए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस उनके परिवार की भारत यात्रा पर आये प्रकरण में लिखा कि जयपुर यात्रा के दौरान प्रवास तक आईपीएस गौतम की कार्यप्रणाली, सहयोग, आदर, समर्पण और कड़ी मेहनत कर परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने से हम अभीभूत हुए पुलिस के सभी अधिकारियों की सराहनीय कार्यप्रणाली पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |