
निशुल्क दूध-चना शिविर शुरू, खेल प्रतिभाओं को संवारने की अनूठी पहल





निशुल्क दूध-चना शिविर शुरू, खेल प्रतिभाओं को संवारने की अनूठी पहल
रेलवे स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल कोर्ट पर रेलवे क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक निशुल्क दूध-चना शिविर 2025 का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना, उन्हें अनुशासन और स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करना तथा खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। रेलवे क्लब के अवैतनिक सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर वर्षों से बीकानेर के खेल जगत में एक सकारात्मक परंपरा के रूप में स्थापित हो चुका है। इस वर्ष भी बच्चों और युवाओं के लिए बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, कैरम और चेस जैसे इनडोर व आउटडोर खेलों में नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। शिविर का उद्घाटन भारतीय खेल प्राधिकरण के डायरेक्टर कर्नल राज बिश्नोई और उत्तर पश्चिम रेलवे के खेल अधिकारी मनीष पदमावत ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी यशपाल सिरोही ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व रेलवे बास्केटबॉल प्रशिक्षक फूसाराम भादू और बी.डी.एस.ए. खेल सचिव सागरमल बिश्नोई उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में फूसाराम भादू, राजसिंह बिश्नोई, राजेन्द्र सिंह शेखावत, भवानी सिंह कांडल, प्रवेश भारद्वाज, निशा लिम्बा और दिव्य मान सिंह शेखावत की भूमिका उल्लेखनीय रही। इन सभी ने मिलकर शिविर के आयोजन को व्यवस्थित और प्रेरणादायक रूप दिया।


