Gold Silver

बीकानेर: प्रदेशाध्यक्ष की गाड़ी के आगे युवकों ने तख्तियां लहरा कर जताया विरोध, ये था मामला

बीकानेर: प्रदेशाध्यक्ष की गाड़ी के आगे युवकों ने तख्तियां लहरा कर जताया विरोध, ये था मामला

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील कार्यालय के सामने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का मंगलवार को विरोध करते हुए गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार जब प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का काफिला तहसील कार्यालय के सामने से गुजर रहा था, तभी ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कुछ युवाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और विरोध जताते हुए काफिले में घुसने व प्रदेशाध्यक्ष की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद हैड कांस्टेबल सहित पुलिस जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए विरोध कर रहे युवकों को पकड़ कर साइड में किया और प्रदेशाध्यक्ष के काफिले को निकाला। पुलिस दो युवकों को पकड़कर थाने लेकर गई। युवकों को पकड़ते समय कांस्टेबल को तख्तियां से खरोंचे भी आई। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में एसएफआई नेता मुकेश ज्याणी व जिला उपाध्यक्ष विवेक लावा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस घटनाक्रम के बाद प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि केवल ट्रॉमा सेंटर की घोषणा करने से कुछ नहीं होता, काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां ट्रॉमा सेंटर निर्माण आवश्यक है और हम काम करके दिखाएंगे, लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति और नाटक ना करें। हम सकारात्मक प्रयास के लिए तैयार है, लेकिन या तो भामाशाह कार्य करवाए या पीछे हट जाए।

Join Whatsapp 26