Gold Silver

बीकानेर: इस जगह मिला मिसाइल का खोल, सेना और पुलिस ने शुरू की जांच

बीकानेर: इस जगह मिला मिसाइल का खोल, सेना और पुलिस ने शुरू की जांच

बीकानेर। जिले के लूणकरणसर क्षेत्र के कालू गांव में देर रात तेज धमाके के साथ उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जोरदार विस्फोट की आवाज का भी दावा किया गया है। धमाके के बाद गांव के पास मिसाइल का एक खोल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीण भयभीत होकर रात में ही अपने घरों से बाहर निकल आए।घटना की सूचना मिलते ही कालू थाने के एसएचओ धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि वे पाकिस्तान की कायराना हरकतो से डरने वाले नहीं हैं और सेना के साथ पूरी तरह खड़े हैं। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।मौके पर सेना को भी सूचना दे दी गई है और विशेषज्ञों की टीम जांच में जुटी हुई है।

Join Whatsapp 26