Gold Silver

संत पदमाराम कुलरिया के जन्मोत्सव पर बनाया महाप्रसाद, आयोजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

संत पदमाराम कुलरिया के जन्मोत्सव पर बनाया महाप्रसाद, आयोजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

नोखा। विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर देशनोक में सावन-भादो महाप्रसाद इस बार ऐतिहासिक बन गया। संत पदमाराम कुलरिया के जन्मोत्सव पर 15 हजार किलो बादाम का हलवा तैयार किया गया। इस धार्मिक आयोजन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। महाप्रसाद में सावन भादो कड़ाहों में 15 हजार किलो बादाम का हलवा तैयार किया गया। इसे मां करणी को अर्पित करने के बाद हजारों श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। भजन संध्या के अवसर परस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम ने माता हरप्यारी देवी, कानाराम, शंकर और धर्म कुलरिया को प्रमाण पत्र सौंपकर उपलब्धि की घोषणा की। गुरुवार सुबह निज मंदिर में पंडित नरोत्तम दास मिश्रा की ओर से विशेष श्रृंगार कर हरप्यारी देवी, कानाराम, शंकर और धर्म कुलरिया ने विशेष पूजा-अर्चना की। बाद में करणी माता को महाभोग अर्पित किया। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच 15 हजार किलो बादाम हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

यह आयोजन के साक्षी
संत बजरंगदास महाराज, नंदनवन गोशाला संचालक सुखदेव महाराज, उगमाराम कुलरिया, मघाराम कुलरिया,भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया, भूराराम-चिमाराम-लालचंद कुलरिया, सुरेश नरेश-पुखराज पंकज कुलरिया, मांगीलाल धामू, रामचन्द्र सुथार, अशोकजी चेन्नई, सीताराम सुथार नापासर, नंदकिशोर सुथार देशनोक, हनुमान सुथार, बजरंग सुधार, हरीश मांडण, नोखा पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, एसएचओ परमेश्वर सुथार, प्रदीप माकड़, अभिनेता राज जांगिड़, पप्पू सैन, रमेश मोदी आदि शामिल हुए।

Join Whatsapp 26