
बीकानेर: यहां बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, लगाया जाम, देखें वीडियो






बीकानेर: यहां बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, लगाया जाम, देखें वीडियो वीडियो- राजेश छगाणी
बीकानेर। शहर के करमीसर रोड के पास शनिवार को लोगों ने जाम लगा दिया। दरअसल, बीकानेर के करमीसर क्षेत्र में डंपिंग यार्ड के पास सिगरेट पीने उतरे चार युवक आग की चपेट में आ गए। इन युवकों ने जैसे ही सिगरेट के लिए लाइटर जलाया, वैसे ही वहां कचरे से बनी बायो गैस ने आग का रूप ले लिया। चारों दोस्त आग की चपेट में आ गए। इनमें दो गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों दोस्तों को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। इस मामले में लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया।


