Gold Silver

बीकानेर: आखिर ऐसा क्या हुआ की एएसआई ने एसपी को लिखा-जब तक आप यहां रहें, मुझे लाइनहाजिर ही रखें

बीकानेर: आखिर ऐसा क्या हुआ की एएसआई ने एसपी को लिखा-जब तक आप यहां रहें, मुझे लाइनहाजिर ही रखें

बीकानेर। एसपी ने बीछवाल थाने के एक एएसआई को शिकायतन लाइन हाजिर कर दिया। इससे आहत एएसआई ने एसपी को अर्जी दी कि जब तक आप बीकानेर में तैनात हैं, तब तक उसे पुलिस लाइन में ही रहने दिया जाए। उसने आरोप लगाया कि शराब पीकर झगड़ा करने वालों पर सही कार्यवाही करने के बावजूद उसे थाने से हटा दिया गया।
बीछवाल पुलिस थाने में तैनात एएसआई सुरेश कुमार यादव ने 28 फरवरी को शराब पीकर झगड़ा करने के आरोप में जेल के आगे भाटी बस्ती निवासी जगदीश भाट और नेमाराम नायक को शांति भंग करने के आरोप में 170 बीएनएस में गिरफ्तार किया था। उन्हें अगले दिन कोर्ट में पेश किया जहां उनकी जमानत हो गई थी। उसके बाद एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने शिकायत मिलने पर एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया। इससे नाराज एएसआई एसपी से मिला और लिखित में अर्जी देकर कहा कि जब तक आप बीकानेर में तैनात हैं, तब तक उसे पुलिस लाइन में ही रहने दिया जाए।

एएसआई ने लिखा कि अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से करने के बावजूद जेल के सामने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले आदतन शराबी किस्म के व्यक्ति की शिकायत पर बिना सुनवाई किए लाइन भेजने से वह मानसिक तनाव में है। पुलिस प्रशासन और समाज में बेइज्ज्त महसूस कर रहा है। दूसरी ओर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जगदीश भाट को गिरफ्तार करने पर पेमासर के उप सरपंच विष्णु भाट ने एएसआई से बात की थी। इस दौरान दोनों में बोलचाल हो गई। एसपी को एएसआई की शिकायत की गई थी। चर्चा है कि इस मामले में एक विधायक ने एसपी को फोन किया और उप सरपंच के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उसके बाद एसपी ने एएसआई को लाइनहाजिर कर दिया और पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीओ सदर विशाल जांगिड़ को सौंपा है।

एएसआई ने लगातार की शांति भंग में पकड़ने की कार्रवाई
एएसआई सुरेश कुमार पूर्व में अटैचमेंट पर खाजूवाला पुलिस थाने में तैनात था। 15 जनवरी को आदेश जारी कर उसे बीछवाल थाने में लगा दिया गया। एएसआई ने 9 फरवरी को बीछवाल पुलिस थाने में ज्वाइन किया। पिछले दिनों उसने शराब पीकर झगड़ा करने, शराब की दुकानों के आगे, शांति भंग करने के आरोप में लगातार कार्यवाही कर गिरफ्तारियां की थी। 25 फरवरी को इन्द्रा कॉलोनी निवासी आनंद सिंह, रजनीश सिंह, तारा सिंह, इन्द्र सिंह व मयंक सिंह को गिरफ्तार किया। 27 फरवरी को चूरू निवासी जितेन्द्र मीणा, हुसंगसर निवासी दुर्जन बाजीगर व रामपुरा बस्ती निवासी रामेश्वर ब्राह्मण को तथा 28 फरवरी को जगदीश भाट व नेमाराम नायक को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp 26