
बीकानेर की सबसे बड़ी समस्या के समाधान को लेकर आई ये खबर






बीकानेर की सबसे बड़ी समस्या के समाधान को लेकर आई ये खबर
बीकानेर। लोगों की सबसे बड़ी रेलवे क्रॉसिंग की समस्या का समाधान करने के लिए कोटगेट पर 13 और सांखला फाटक क्षेत्र में 23 संपत्तियों का अधिग्रहण किया जाएगा। प्रशासन ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के लिए सरकार की ओर से गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। प्रशासन ने आमजन को रेलवे क्रॉसिंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है। कोटगेट आरयूबी और सांखला फाटक अंडरपास के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। आरयूबी के लिए जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भेज दिए हैं। अंडरपास के प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं और जल्दी ही वो भेज दिए जाएंगे।
कोटगेट पर आरयूबी के लिए 13 संपत्तियां और सांखला फाटक पर अंडरपास के लिए 23 संपत्तियों का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए संपत्ति मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा। आरयूबी के लिए चिह्नित संपत्तियों में से एक रेलवे क्रॉसिंग के पास बनी प्याऊ भी शामिल हैं जो सरकारी जमीन पर है। सांखला फाटक पर संपत्तियां 23 हैं, लेकिन मूल रूप से उनके मालिक 5 हैं, जिन्होंने दुकानें किराये पर दे रखी हैं। इसलिए यहां मूल मालिक और किरायेदार दोनों को ध्यान में रखते हुए सर्वे किया गया है।
विशेषज्ञों की एक टीम सोशल एसेसमेंट सर्वे कर रही है जो अधिग्रहण के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार करेगी। पूर्व में इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी गई थी, जिसमें यूडीएच ने कुछ कमियां निकालकर दोबारा भेजने के लिए कहा था। प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार की ओर से गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। संपत्ति मालिकों को नोटिस देकर जमीन अधिग्रहण की जाएगी।


