Gold Silver

विधायक का फोन नहीं उठाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पीबीएम में प्रदर्शन, देखें वीडियो

विधायक का फोन नहीं उठाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पीबीएम में प्रदर्शन, देखें वीडियो

बीकानेर। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास का फोन नहीं उठाने पर पीबीएम अस्पताल में सियासत गरमा गई है। अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया। दरअसल विधायक जेठानंद व्यास का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पीबीएम के डॉक्टर उनका फोन नहीं उठाते। इस मुद्दे को लेकर आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ता पुनीत ढाल के नेतृत्व में शनिवार को पीबीएम अस्पताल पहुंचे और धरना दे दिया।

अधीक्षक कक्ष में जाने को लेकर उनकी गार्ड के साथ बहस भी हुई। ढाल ने कहा कि अस्पताल में गरीब की सुनवाई नहीं हो रही। अधीक्षक स्थानीय विधायक तक का फोन नहीं उठाते। अस्पताल में अव्यवस्थाओं के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी से हुई वार्ता के बाद धरना उठाया गया। प्रदर्शन में हडमानसिंह, रविन्द्र सिंह शेखावात, विजय राज आज़ाद मुकेश खान, ओम सिंह मोतीगढ़, राज शेखावत, महावीर आदिश शामिल हुए।

Join Whatsapp 26