Gold Silver

आपके वार्ड की समस्याओं को उठाएगा खुलासा, आपके वार्ड पार्षद से पूछेंगे सवाल

आपके वार्ड की समस्याओं को उठाएगा खुलासा, आपके वार्ड पार्षद से पूछेंगे सवाल

बीकानेर। नगर निगम का कार्यकाल अब खत्म होने वाला है। एक बार फिर चुनावीं मैदान उतरने के लिए पार्षद और नेता तैयार है। बीते पांच सालों में कई काम ऐसे थे जो जस के तस ही नजर आ रहे है। हर वार्ड में कोई न कोई समस्या जरूर आ रही है। सड़क और सीवरेज जाम तो आम हो गई है। कई वार्ड ऐसे है जहां लोगों का कहना है की लंबे समय से पार्षद नजर ही नहीं आए, तो समस्याओं के लिए किसके पास में जाए। इन सब को लेकर खुलासा न्यूज पोर्टाल ने एक नई पहल शुरू की है। जिसमें आपके वार्ड की समस्याओं को खुलासा न्यूज के माध्यम से उठाएगा और आपके वार्ड पार्षद से उसको लेकर सवाल करेगा की आखिर समस्याओं का समाधान क्यों नहीं हुआ। इसको लेकर आप भी अपने वार्ड की समस्या हमारे व्हाट्सअप नंबर 8209569878 पर भेज सकते है। इसमें आपका वार्ड नंबर और समस्या भेज सकते है।

Join Whatsapp 26