प्रेमी जोड़े ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ की कोर्ट मैरिज, गुस्साए युवती के परिजन मारपीट कर उसके पिता को उठा ले गए

प्रेमी जोड़े ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ की कोर्ट मैरिज, गुस्साए युवती के परिजन मारपीट कर उसके पिता को उठा ले गए

प्रेमी जोड़े ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ की कोर्ट मैरिज, गुस्साए युवती के परिजन मारपीट कर उसके पिता को उठा ले गए

बीकानेर। पूगल पुलिस थाना क्षेत्र के खीरसर में युवक-युवती ने घर से निकलकर कोर्ट मैरिज कर ली। इससे गुस्साए युवती के परिजनों ने युवक के घर हमला कर दिया और मारपीट कर उसके पिता को उठा ले गए। खीरसर में चक 7 केडब्ल्यूएम निवासी युवक और पड़ोस में रहने वाली युवती में प्रेम हुआ। दोनों घर से निकले और सात अक्टूबर को कोर्ट मैरिज कर ली थी। युवती के परिजन इससे नाराज थे। वे युवक-युवती का पता लगाने के लिए युवक के परिजनों पर लगातार दबाव डाल रहे थे। आरोप है कि शनिवार की रात को युवती के परिजनों ने युवक के घर हमला किया और मारपीट कर उसके पिता चानणराम कुम्हार को उठा ले गए। पूगल थाने में इसका मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि युवक के पिता को जैसलमेर में पाक बॉर्डर के पास ले जाया गया है।

जैसलमेर पुलिस से समन्वय कर तलाश शुरू की गई और एक टीम बीकानेर से वहां भेजी गई। रविवार को जैसलमेर में मोहनगढ़ के पास नाकाबंदी कर युवक के पिता को बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने खेतसिंह को डिटेन किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पूगल पुलिस थाने के एसएचओ पवन सिंह ने बताया कि 7 केडब्ल्यूएम निवासी दामसिंह, हरिसिंह, चैनसिंह, भीमसिंह, बलवंतसिंह, प्रेमसिंह, नरपतसिंह व 10-12 अन्य पर घर में घुसकर मारपीट और अपहरण का केस दर्ज है। अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि कोर्ट मैरिज के बाद युवती ने हाईकोर्ट में जानमाल की सुरक्षा के लिए अर्जी दी थी। हाईकोर्ट ने पुलिस को दोनों की सुरक्षा के आदेश दिए थे। उसके बाद युवक-युवती आईजी के समक्ष पेश हुए और उनके सदर पुलिस थाने में बयान हो गए। युवती ने युवक के साथ रहने के लिए कहा। पुलिस ने दोनों को सुरक्षित जगह भेज दिया था। युवती के नहीं मिलने से उसके परिजन गुस्से में थे और युवक के परिजनों को धमका रहे थे। चानणराम ने 11 नवंबर को आईजी-एसपी के समक्ष पेश होकर सुरक्षा के लिए परिवाद दिया था।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |