काश बीकानेर के विकास को लेकर कोई और बोल पाता अपनी बात, लेकिन दीपक ने दिखाया आईना, देखें वीडियो

काश बीकानेर के विकास को लेकर कोई और बोल पाता अपनी बात, लेकिन दीपक ने दिखाया आईना, देखें वीडियो

काश बीकानेर के विकास को लेकर कोई और बोल पाता अपनी बात, लेकिन दीपक ने दिखाया आईना, देखें वीडियो

बीकानेर। लक्ष्मी निवास पैलेस में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में कुल 131 निवेशकों ने करीब 32 हजार करोड़ रुपए के निवेश संबंधी एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किए। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बीकाजी ग्रुप के एमडी दीपक अग्रवाल का भाषण रहा। दिनभर सोशल मीडिया पर भी वीडियो काफी शेयर भी किया गया। उन्होंने कहा कि बीकानेर में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए सरकारी नीतियों और सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता है। उद्योगों के विस्तार के लिए अनुकूल माहौल बनाना, निवेशकों के लिए प्रक्रियाओं को आसान बनाना, और स्थानीय संसाधनों का सही उपयोग करना बेहद जरूरी है। बीकानेर का इंफ्रास्ट्रक्चर लाजवाब है। \

पूरे देश में प्लास्टिक बैन है लेकिन बीकानेर में चल रहा है। इसी प्रकार बीकानेर में कुछ और इंफ्रास्ट्रक्चर की रिक्वायरमेंट है। लेकिन ज्यादा नाम लूंगा तो मैं ही बदनाम हो जाऊंगा। सिंगल विंडो प्रणाली जैसी पहल इस दिशा में प्रभावी साबित हो सकती है, जो निवेशकों को सभी आवश्यक अनुमतियां और सेवाएं एक ही स्थान से उपलब्ध कराएगी। इस प्रणाली से न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाएं सरल होंगी, बल्कि नए उद्योगों की स्थापना भी तेज और पारदर्शी होगी, जिससे बीकानेर औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो सकता है। हालांकि प्रशासन और सरकार का सहयोग मिलता है। लेकिन आजकल किसी को बीकानेर लाते हैं तो बेइज्जती महसूस होती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |