Gold Silver

बीकानेर: युवक को अर्द्धनग्न कर पीटा, रुपए नहीं देने पर जबरन शराब पिलाकर मारपीट की, बनाया वीडियो

बीकानेर: युवक को अर्द्धनग्न कर पीटा, रुपए नहीं देने पर जबरन शराब पिलाकर मारपीट की, बनाया वीडियो

बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक युवक के साथ पहले मारपीट की और बाद में उसे अर्द्धनग्न कर दिया। इतना ही नहीं उसका वीडियो भी बना लिया। पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों ने अब पुलिस को रिपोर्ट दी है, जबकि घटना बुधवार की है। गंगाशहर पुलिस के अनुसार एक युवक के साथ ये घटना हुई। वो छह नवंबर को खेलने के लिए एक मैदान में गया था। जहां पहले से जमा युवकों ने उससे रुपयों की मांग रखी। रुपए नहीं दिए तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। उसे एक कमरे में जबरदस्ती ले गए और वहां शराब पिलाई। मना करने के बाद भी उसे शराब पिलाई गई। मारपीट की। इसके बाद उसका वीडियो भी बनाया गया। ये वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है। युवक के चाचा ने गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है।

Join Whatsapp 26