Gold Silver

बीकानेर: दो युवकों ने वृद्ध महिला पर किया तलवार से वार, इस जगह की घटना

बीकानेर: दो युवकों ने वृद्ध महिला पर किया तलवार से वार, इस जगह की घटना

खाजूवाला।  खाजूवाला में बीती रात घर में घुसकर चोरी करने और तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 1 में बीती रात चोरी करने दो युवक घर में घुस गए। इस दौरान घर के सदस्यों की आँख खुल गई। इसके बाद युवक ने बुजुर्ग महिला के गले से जेवर निकालने का भी प्रयास किया।

इसके बाद महिला पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में महिला के हाथ और गले में गंभीर चोट आई है। इसके बाद बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल युवक कौन थे पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। युवको की तलाश की जा रही है। पुलिस की ओर से कई जगहों पर नाकाबंदी की भी सूचना है।

Join Whatsapp 26