विजयादशमी पर अलग-अलग स्थानों से निकलेगी झांकियां, इस बार इतने पात्रों का किया गया है चयन

विजयादशमी पर अलग-अलग स्थानों से निकलेगी झांकियां, इस बार इतने पात्रों का किया गया है चयन

विजयादशमी पर अलग-अलग स्थानों से निकलेगी झांकियां, इस बार इतने पात्रों का किया गया है चयन

बीकानेर।असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयादशमी का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर अलग-अलग स्थानों से झांकियां निकलेंगी और रावण दहन किया जाएगा। बीकानेर में कई स्थानों पर कई दिनों से रावण परिवार के पुतलों को आकार दिया जा रहा है, जिन्हें शुक्रवार को अंतिम रूप दिया जाएगा। विभिन्न कमेटियां भी झांकियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं।

बीकानेर दशहरा कमेटी की ओर से झांकियों के पात्रों का चयन अंतिम रूप से किया गया है। इस बार झांकी में 131 पात्रों का चयन किया गया है। झांकी पर पूरे रास्ते पुष्प वर्षा होगी और आतिशबाजी की जाएगी। कमेटी के महासचिव संजय झांब ने बताया कि इस बार शोभायात्रा को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए कई नए पात्र और नए आकर्षण जोड़े गए हैं। इस बार शोभायात्रा रानी बाजार गुरुद्वारे के सामने स्थित मेढ़ स्वर्णकार भवन से निकलेगी।

इसी तरह श्रीराम लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान पर दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। दोपहर ढाई बजे पवनपुरी के राम-लक्ष्मण भवन से झांकी निकलेगी। झांकी प्रभारी अनिल दुल्यानी ने बताया कि झांकी विभिन्न मार्गों से होती हुई पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान पर पहुंचेगी। जहां पर राम-रावण की सेना में प्रतीकात्मक युद्ध होगा। संस्थापक महासचिव सुभाष भोला ने बताया कि मुख्य समारोह शाम पांच बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |