बार्डर एरिया के थानों में पहुंचे एसपी, पुलिसकर्मियों की ली क्लास, नशा तस्करी पर लगेगा अंकुश

बार्डर एरिया के थानों में पहुंचे एसपी, पुलिसकर्मियों की ली क्लास, नशा तस्करी पर लगेगा अंकुश

बार्डर एरिया के थानों में पहुंचे एसपी, पुलिसकर्मियों की ली क्लास, नशा तस्करी पर लगेगा अंकुश

बीकानेर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बार-बार मिल रही हेरोइन और तस्करी की अन्य घटनाओं के मद्देनजर पुलिस सक्रिय हो गई है। बीकानेर के नए एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बॉर्डर पर स्थित थानों का निरीक्षण करने के बाद तस्करी पर खास नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

एसपी रविवार को खाजूवाला सीओ सर्किल के खाजूवाला, पूगल, दंतौर व छतरगढ़ पुलिस थानों में पहुंचे। इन थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों में नशे की सामग्री के तस्करी मामलों की रिपोर्ट ली। इस दौरान रुटीन निरीक्षण भी किया गया। खाजूवाला में पिछले दिनों एक पाकिस्तानी ड्रोन मिला था, जिसके बाद करीब 11 करोड़ रुपए की हेरोइन भी बरामद की गई। बीएसएफ के साथ मिलकर तस्करी पर अंकुश लगाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान एसपी ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों हो तो ग्रामीणों को पुलिस को तुरंत सूचना देनी चाहिए। इस दौरान एडिशनल एसपी प्यारेलाल शिवरान, सीओ विनोद कुमार, खाजूवाला एसएचओ बलवंत कुमार, दंतौर एसएचओ जेठाराम, पूगल एसएचओ धर्मेंद्र सिंह,छतरगढ़ एसएचओ संदीप भी मौजूद रहे।

एसपी सागर ने बताया कि खाजूवाला थाने में नफरी की कमी व दोनों गाड़ियों के कंडम होने के बारे में जानकारी मिली है, उसको पूरा करने का मैं प्रयास होगा। खाजूवाला क्षेत्र में रात आठ बजे बाद भी शराब की दुकानें खुली रहने सहित कई मुद्दों पर निर्देश दिए गए हैं। अवैध रूप से जिप्सम, अफीम, हेरोइन जैसी गतिविधियों को देखते हुए स्पेशल टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |