इस गैंग में बीकानेर का अपराधी, पुलिस ने इस जगह से पकड़ा

इस गैंग में बीकानेर का अपराधी, पुलिस ने इस जगह से पकड़ा

इस गैंग में बीकानेर का अपराधी, पुलिस ने इस जगह से पकड़ा

बीकानेर। झुंझुनू में हथियारों के साथ पकड़ी गई इंटर स्टेट गैंग में बीकानेर का नामी अपराधी भी शामिल है। झुंझुनू में एटीएम लूटने के इरादे से फॉर्च्यूनर कार में हथियारों से लैस होकर पहुंचे छह बदमाशों को झुंझुनू की कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया। इनके पास हथियारों के अलावा एटीएम मशीन तोडऩे के औजार भी बरामद किए गए। इनमें बीकानेर के लालगढ़ निवासी विजय उर्फ भानू के अलावा झुंझुनूं के जीत की ढाणी निवासी डेनिस उर्फ नरेश, हाफिज खान, निवासी नसवारी अलवर, बाड़ी की ढाणी तन नीमकाथाना, धर्मपाल, धांदुका (नूंह) के रहने वाले रणवीर व सगराणिया की ढ़ाणी तन रामजी का गोल(बाडमेर) निवासी मोहनलाल शामिल है। कोतवाली थाना इंचार्ज पवन चौबे को सूचना मिली कि शहर के मंड्रेला रोड पर हाउसिंग बोर्ड के मकानों के पास एक फॉच्यूर्नर कार खड़ी है। इसमें सवार संदिग्ध युवक एटीएम तोडऩे की फिराक में हैं। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो बताया कि चूरू बाइपास पर एसबीआई बैंक के एटीएम के गार्ड को बंधक बनाकर वे एटीएम तोडने की साजिश रच रहे थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |