Gold Silver

बीकानेर: कर्मचारियों को काम नहीं करने दे रहे, दी जा रही धमकी

बीकानेर: कर्मचारियों को काम नहीं करने दे रहे, दी जा रही धमकी

बीकानेर। एक बिजली कर्मचारी की मौत होने के बाद शहर के कुछ लोग ठेकेदार के कर्मचारियों को विद्युत तंत्र का रखरखाव नहीं करने दे रहे हैं, जिससे शहर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं इन लोगों ने विद्युत तंत्र की सुरक्षा भी खतरे में डाल दी है। कुछ स्थानों पर बिजली के तार टूट गिर गए हैं लेकिन धमकी देने वाले लोग इन तारों को भी जोड़ने नहीं दे रहे है, इससे लोगों बिजली आपूर्ति नहीं होने से भारी परेशानी हो रही है। रखरखाव नहीं होने से कंपनी के पास 350 से ज्यादा शिकायतें पेडिंग हैं। अपनी जान बचाने के लिए स्थानीय कर्मचारियों के साथ बाहरीकर्मी भी काम नहीं कर पा रहे हैं। इससे शहर में विद्युत वितरण व्यवस्था को बनाए रखने में कंपनी को बहुत दिक्कतें आ रही है और उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण नहीं हो पा रहा है।

Join Whatsapp 26