
शवों की अदला-बदली की आशंका, पुलिस की सजगता से सुलझी गुत्थी






शवों की अदला-बदली की आशंका, पुलिस की सजगता से सुलझी गुत्थी
बीकानेर। शवों की अदला-बदली की आशंका ने पुलिस की हवा उड़ा दी। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश कर गुत्थी सुलझाई। जानकारी के अनुसार नागौर के खुनखुना थाना की पुलिस एक व्यक्ति को गंभीर हालत में लेकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल आई थी, जिसकी यहां मौत हो गई। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। इसी दरयान नोखा पुलिस एक लावारिश शव को लेकर आई, जिसे भी मोर्चरी में रखवा दिया गया। नागौर पुलिस जिस व्यक्ति को लेकर आई थी, वह भठिंडा का रहने वाला था। शवों की अदला-बदली की आशंका होने पर भठिंडा वाले नाराज हो गए। उन्होंने शवों की अदला-बदली का आरोप लगाया। इसका पता चलने पर सदर एसएचओ कुलदीप सिंह चारण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मोर्चरी से शव लेकर रवाना हुई नोखा पुलिस को वापस मौके पर बुलाया। बाद में दोनों शवों की तस्दीक करने के बाद रवाना किया गया।


