
बीकानेर: बुजुर्ग के साथ धक्का-मुक्की, जान से मारने की धमकी दी





बीकानेर: बुजुर्ग के साथ धक्का-मुक्की, जान से मारने की धमकी दी
बीकानेर। पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला गंगाशहर थाने में दर्ज कराया गया है। पटेलनगर निवासी फूलाराम विश्नोई ने जेगला निवासी हनुमानाराम पुत्र लेखराम बिश्नोई के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। आरोप है कि जेगला गांव की गोचर भूमि पर हनुमानाराम के परिवार ने कब्जा कर रखा है। इसकी शिकायत करने पर आरोपी उससे रंजिश रखते हैं। रविवार दोपहर करीब पौने 12 बजे विश्वकर्मा कॉलोनी रोड नंबर पांच पर आरोपी हनुमानाराम ने उसे रोका और बाइक की चाबी निकाल ली। आरोपी ने उसके साथ मारपीट करने की भी कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |