
बीकानेर: रास्ता रोककर जान से मारने की नीयत से सिर पर फव्वारे से कर दिया वार





बीकानेर: रास्ता रोककर जान से मारने की नीयत से सिर पर फव्वारे से कर दिया वार
बीकानेर। रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार इन्दपालसर हत्थाणा निवासी भंवरलाल पुत्र कानाराम लखारा ने दी रिपोर्ट में बताया कि 14 जनवरी को वह अपने पिता कानाराम के साथ इंदपालसर रोही स्थित खेत जा रहा था। तभी उसका खेत पड़ोसी सांवरदास पुत्र तुलछीदास स्वामी फव्वारा लेकर आया व उसके पीछे चल रहे पिता का रास्ता रोककर जान से मारने की नीयत से सिर पर फव्वारे से वार कर दिया। आरोपी ने उसके पिता के साथ मारपीट की। उसने बीचबचाव किया और पिता को उपजिला अस्पताल लेकर आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |