
बाइक सवार युवक को इशारा कर रोका, मारपीट कर बाइक छीन ले गए






बाइक सवार युवक को इशारा कर रोका, मारपीट कर बाइक छीन ले गए
बीकानेर। महाजन से घेसूरा मार्ग पर एक बाइक सवार युवक का रास्ता रोककर मारपीट कर बाइक छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। घेसूरा निवासी कन्हैयालाल छींपा ने बताया कि बुधवार रात को 8.30 बजे वह अपनी बाइक से महाजन से गांव जा रहा था। महाजन से निकलने के बाद रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने हाथ का इशारा कर रुकने का आग्रह किया। वह सवार रुका तो उन्होंने लाठी से उसके साथ मारपीट की। बाइक लेकर फरार हो गए। उसने अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस देर रात तक बाइक लुटरों की तलाश में जुटी रही। इस संबंध में खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ। वहीं पीड़ित युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और विरोध जताया।


