Gold Silver

पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए आपने भी लगा रखा है सेवा शिविर तो इन नंबरों पर भेजे जानकारी

पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए आपने भी लगा रखा है सेवा शिविर तो इन नंबरों पर भेजे जानकारी

बीकानेर। पूनरासर गांव में पूनरासर हनुमान का 10 सितंबर को भाद्रपद मास का मेला भरेगा। मेले में शामिल होने और बाबा के चरणों में धोक लगाने के लिए पैदल यात्रियों की रवानगी शनिवार से शुरू हो गई है। आज भी बड़ी संख्या में पैदल यात्री पूनरासर के लिए रवाना होंगे। पैदल यात्रियों की सेवाओं के लिए सेवादारों के जत्थों की ओर से विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। मेले में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु ऊंट गाड़ो, कैपर वाहनों, बस, कार, जीप, बस, दुपहिया वाहनों आदि के माध्यम से पूनरासर धाम पहुंचेगे।

पूनरासर हनुमान जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए मार्ग में पग पग पर सेवा समितियों की ओर से चाय, नाश्ता, भोजन, नमकीन कचौरी, छाछ, कोल्ड ड्रिंक, मेडिकल, विश्राम इत्यादि की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है । वहीं पूनरासर धाम में भी सेवाओं का क्रम जारी रहेगा। आपने भी कहीं पर सेवा लगाई है तो उसकी जानकारी और फोटो खुलासा न्यूज़ पोर्टल के 8209569878 नंबर पर शाम 4 बजे तक व्हाट्सअप कर सकते है।

Join Whatsapp 26