Gold Silver

एक क्लिक में पढ़े यह खबर

एक क्लिक में पढ़े यह खबर

बीकानेर: इस स्कूल में चोरो ने किया हाथ साफ

बीकानेर। चोरी का एक मामला नया शहर थाने में दर्ज कराया गया है। परिवादी गणेश मोहन व्यास, सह सचिव बेसिक इंग्लिश स्कूल सोसायटी ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि व्यास पार्क के सामने स्थित बेसिक इंग्लिश सीनियर सै.स्कूल में किसी अज्ञात ने प्रवेश कर 24 अगस्त को जरूरी फाइलें, दस्तावेज और स्कूल कार्य का लेपटॉप व अन्य सामान चुराकर ले गया।

डॉक्टर के साथ लाखों की ठगी, मामला दर्ज
बीकानेर। लाखों रुपए का फ्रॉड करने का एक मामला साइबर पुलिस ब्रांच में दर्ज कराया गया है। परिवादी डॉ. मोहित शर्मा निवासी जयपुर, हाल एसपी मेडिकल कॉलेज, बॉयज हॉस्टल, मेडिकल सर्किल, बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि फ्रोडर ने हार्वे नोर्मन कंपनी में बिडिंग कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया और परिवादी से 5066191 रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

जानलेवा हमले के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार
नोखा। हिमटसर में दो व्यक्तियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। सीआई हंसराज लूणा ने बताया कि सात जुलाई को हिमटसर निवासी भंवर सिंह पुत्र लिक्षमण सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें दोपहर करीब ढ़ाई बजे परिवादी का भाई गुलाबसिंह व रिछपाल बिश्नोई सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर आए थे और गांव के गुवाड़ में खड़े थे। इस दौरान बाबूलाल दर्जी उनकी गाड़ी के पास आकर ग्राम पंचायत से कागजात बनवाने की बात करने लगा। तभी बाबूलाल, उसकी पत्नी, पुत्र और सहीराम, रामेश्वर, ओमप्रकाश, रामजस बिश्नोई एकराय होकर आए व उसकी गाड़ी को घेर लिया। सहीराम व रामेश्वर ने गाड़ी का फाटक खोलकर गुलाबसिंह को नीचे पटक दिया और आरोपियों ने उसक लाठियों से हमला कर दिया। जिससे गुलाब सिंह घायल हो गया। रिछपाल ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की तलाश करते हुए वांछित आरोपी हिमटसर निवासी रामजस बिश्नोई के पुत्र सहीराम और रामेश्वर लाल को गिरतार किया है।

 

 

Join Whatsapp 26