Gold Silver

आज इस इलाके के लोगों को मिल सकती है राहत, हर कोई कर रहा इंतजार

आज इस इलाके के लोगों को मिल सकती है राहत, हर कोई कर रहा इंतजार

बीकानेर। पूरी तरह से ठप पड़े लालगढ़ आरओबी का काम एक बार फिर शुरू होने की उम्मीद जग गई है। इसको लेकर आरएसआडीसी ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई कि जिस बात को लेकर न्यायालय ने रोक लगाई थी उसका समाधान हो चुका है। आरओबी निर्माण की स्वीकृति दी जाए। केस लिस्टेड है। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी। अगर न्यायालय से काम शुरू करने की अनुमति मिलती है तो इस इलाके के लोगों के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर होगी। हर किसी को इसके तैयार होने का इंतजार है।

जानकारी के अनुसार 2017 में लालगढ़ आरओबी का काम शुरू हुआ था। पूर्व सीएम वसुंधरा सरकार में इसका काम शुरू हुआ। एक जमीन अवाप्त करने के मामले में मुकदमा दायर हुआ था। जिस पर काम कोर्ट ने रोका था। अब इस मामले का निपटारा हो चुका है। सिर्फ कोर्ट को रोक हटानी है। 2023 से लालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग आरओबी का काम पूरी तरह ठप है। शुक्रवार को अगर न्यायालय से काम शुरू करने की अनुमति मिलती भी है तो भी इस आरओबी को पूरा होने में अभी 6 से 8 महीने का वक्त लगेगा। वो भी तब जब मौजूद टेंडर बरकरार रहा तो। अगर नए सिरे से टेंडर हुआ तो फिर समय लग सकते हैं।

Join Whatsapp 26