Gold Silver

बड़ी खबर: बीकानेर आने वाली इस ट्रेन पर फेंके पत्थर, मच गई अफरा तफरी

बड़ी खबर: बीकानेर आने वाली इस ट्रेन पर फेंके पत्थर, मच गई अफरा तफरी

बीकानेर। चोरो के हौसले बुलंद होते जा रहे है। मंगलवार रात को दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर आने वाली गाड़ी के स्लीपर कोच पर चोरों ने धावा बोल दिया। रात को लुहारू स्टेशन को पार करते ही चोरों ने गाड़ी के स्लीपर कोच पर धावा बोल दिया। स्लीपर कोच में टीटी सतीश कुमार और अशोक कुमार की बीकानेर तक ड्यूटी थी। इस दौरान 6-7 आदमियों ने एस-3 कोच की चेन पुलिंग कर गाड़ी को रुकवा लिया। गार्ड और कोच में सवार टीटी सतीश कुमार ने जब नीचे उतरकर देखा तो उन्हें 6-7 लोग दौड़ते दिखे। गार्ड ने चेन सही कर आगे बढ़ने का प्रयास किया तो दूसरे कोच की चेन खींच कर गाड़ी को रोक दिया गया। करीब 15 मिनट तक ऐसे ही चलता रहा। इसके बाद चोरों ने टीटी और एस-3 पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पत्थरबाजी की घटना में टीटी सतीश को एक पत्थर आकर लगा। उनकी आंख के पास लगे पत्थर के कारण खून बहने लगा। गाड़ी में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने स्लीपर कोचों को अंदर से बंद कर लिया। कोच की ​िखड़कियों के शीशे बंद कर लिए गए। इस दौरान गाड़ी रवाना हो गई। गाड़ी के सार्दुलपुर पहुंचने के बाद टीटी सतीश को डॉक्टर ने आकर देखा और प्राथमिक उपचार दिया। इस दौरान कुछ यात्रियों ने टीटी को बताया कि उनका मोबाइल गायब है तो किसी ने अपना बैग गायब होने की बात बताई। उसने बताया कि बैग में आठ हजार रुपए भी थे। एक महिला यात्री ने सोने की चेन भी खींचने की बात कही।

Join Whatsapp 26