Gold Silver

आखिर प्रशासन कब लेगा सुध, बड़े-बड़े गड्ढे, आए दिन हो रहे हादसे

आखिर प्रशासन कब लेगा सुध, बड़े-बड़े गड्ढे, आए दिन हो रहे हादसे

बीकानेर। कहने को तो यह सड़क एक नेशनल हाइवे को जोड़ने वाली रोड है। हर रोज हजारों की संख्या में वाहन निकलते है। लेकिन स्थिति देखेंगे तो आप भी कहेंगे यह क्या। चारों तरफ पानी ही पानी… यह स्थिति है अनाज मंडी के पास गंगानगर हाइवे एक साइड की। जहां पिछले कई दिनों से पानी भरा पड़ा है। इसको लेकर सुध ली लेकर काम शुरू करके मानों भूल ही गए। जबकि रोजाना भारी वाहन भी आते-जाते रहते है। बीते दिन यहां पर दो ट्रकों की भी भिड़ंत हो गई। कारण एक तरफा रास्ता। प्रशासन ने सड़क को ठीक कराने की बजाय उस पर बैरिकेट्स लगाकर इतिश्रि कर दी। जबकि सामने ही अनाज मंडी भी है। यहां पर भी ट्रकों और गाड़ियों से सामना आता है। व्यापारी भी कई बार विरोध कर चुके है। इसके बाद भी प्रशासन काम को आगे बढ़ा ही नहीं पा रहा है। यह कोई स्थिति एक या दी दिन की नहीं है बल्कि करीब एक महीने से ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज बस स्टैंड भी पास ही में है। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं है। अब तो आमजन इस उम्मीद में की किसी वीआईपी का कार्यक्रम बने तो कुछ लीपापोती ही हो और थोड़ी तो राहत मिले। क्योंकि पहले भी वेटरनरी विवि के आगे बारिश से कई दिनों तक बड़े गड्ढों से परेशानी हो रही थी, लेकिन जैसे ही राज्यपाल का विवि में आने का कार्यक्रम हुआ तो रातों रात ही इन गड्ढों को भर दिया गया। अब यहां भी कोई ऐसी ही वीआईपी विजिट हो तो आमजन को राहत मिले। हालांकि खुलासा की ओर से पहले भी इस मुद्दें को उठाया गया था, इसके बाद संज्ञान लेते हुए काम शुरू भी हुआ लेकिन रफ़्तार नहीं पकड़ सका। सड़क किनारे लगी दुुकानों के मालिक भी परेशान है, क्योंकि सड़क पानी होने के कारण ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे, ऐसे में उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।

Join Whatsapp 26