रेजिडेंट डॉक्टर पर हमले का मामला, 3 दिन बाद भी हमलावर का सुराग नहीं

रेजिडेंट डॉक्टर पर हमले का मामला, 3 दिन बाद भी हमलावर का सुराग नहीं

रेजिडेंट डॉक्टर पर हमले का मामला, 3 दिन बाद भी हमलावर का सुराग नहीं

बीकानेर। रेजिडेंट डॉक्टर पर हमले का मामला गरमाता नजर आ रहा है। तीन दिन बाद भी हमलावर का सुराग नहीं लगा है। इससे नाराज रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज आंदोलन तेज करते हुए कैंडल मार्च निकाला। दूसरी ओर मोडिकल कॉलेज प्रशासन ने पीबीएम हॉस्पिटल कैंपस और गर्ल्स हॉस्टल्स की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की कवायद शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने गुरुवार को सभी विभागाध्यक्ष और चिकित्साधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई निर्णय लिए हैं। आपराधिक और असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम करने के लिए पीबीएम हॉस्पिटल कैंपस को अभय कमांड सेंटर से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। मानसिक रोग विभाग की रेजिडेंट डॉक्टर तुलसी शर्मा पर हमले के विरोध में पीबीएम के सभी रेजिडेंट डॉक्टरों ने शाम को कैंडल मार्च निकाला। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत यादव ने बताया कि मार्च में आठ सौ से ज्यादा डॉक्टर और स्टूडेंट्स भी शामिल हुए। पीबीएम कैंपस का बाहर से राउंड लिया गया। रेजिडेंट डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर एसोसिएशन का धरना और क्रमिक अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। डॉ. यादव का कहना है कि हमलावर के नहीं पकड़े जाने पर सभी में आक्रोश है। जब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजार और व्यवस्थाएं सुचारू नहीं होती धरना जारी रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |