
बीकानेर: इस जगह पेड़ से गिरने से युवक की मौत






बीकानेर: इस जगह पेड़ से गिरने से युवक की मौत
बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में पेड़ से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा सप्ताहभर पहले गंगाशहर पुरानी लाइन में हुआ था। युवक को घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता सूरजाराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसका 22 वर्षीय बेटा सत्यनारायण लोहार घर के आगे खेजड़ी का पेड़ छांग रहा था। इस दौरान जिस डाल पर वह बैठा था, वह टूट गई और वह नीचे गिर गया। उसके सिर में गहरी चोट लगी। सप्ताहभर तक पीबीएम अस्पताल में भर्ती रहा। आखिर में उसकी मौत हो गई।


