
बीकानेर: कार्य संतोषजनक नहीं मिला तो कर दिया ब्लैक लिस्ट






बीकानेर: कार्य संतोषजनक नहीं मिला तो कर दिया ब्लैक लिस्ट
बीकानेर। खाजूवाला में महानरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत खारवाली व 34 केवाईडी के ग्राम विकास अधिकारी तथा कनिष्ठ सहायक के द्वारा महानरेगा का बीडीओ के निर्देशन में कार्यों निरीक्षण किया गया जिसमें दो मेटों का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। खाजूवाला पंचायत समिति के बीडीओ कृष्ण चावला ने बताया कि खारवाली व 34 केवाईडी में चल रहे वर्तमान पखवाड़े में नियोजित श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति चेक की गई जिसमें महानरेगा योजना के तहत गुरुवार को श्रमिकों का अवकाश रहता है। श्रमिकों के अवकाश के दिन भी मेटों द्वारा लापरवाही करते हुए श्रमिकों कि अटेंडेंस लगाने पर ग्राम पंचायत 34 के मेट तुलछाराम व ग्राम पंचायत खारवाली के मेट अब्दुल अजीज ब्लैक लिस्ट किया गया है।


