Gold Silver

प्रशासन अलर्ट मोड पर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, देखें वीडियो

प्रशासन अलर्ट मोड पर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

बीकानेर। भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। कुछ संगठन इस बंद के समर्थन में हैं, तो कुछ विरोध में। ऐसे में प्रशासन ने अपील की है कि किसी से बंद को लेकर जोर-जबरदस्ती नहीं की जाए। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केन्द्रों, कोचिंग संस्थानों और मदरसों में विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया है। प्रेसवार्ता के दौरान अधिकारियों ने कहा कि कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। ऐसी कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। आमजन से आह्वान किया कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाएं। बीकानेर में बुधवार सुबह कई जगहों पर बाजार पूरी तरह से बंद नजर आया तो कही कुछ एक दो दुकाने आधी खुली भी नजर आयी।

 

कोटगेट, केईएम रोड और स्टेशन रोड पर अधिकतर दुकाने बंद ही नजर आई। बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम सुबह से ही एक्टिव मोड पर है। आला अधिकारियों को सड़कों पर राउंड लेने के आदेश दिए हैं। थानाधिकारी राउंड पर निकल चुके हैं। कोटगेट से केईएम रोड के बीच पुलिस की गाड़ियां नजर आ रही हैं। फिलहाल सभी जगह शांतिपूर्वक बंद किया जा रहा है। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान नजर आ रहे है। गंगाशहर, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट सहित कई क्षेत्रों में भी सुबह दुकानें बंद हैं। इस दौरान एसपी ने कहा की हमारी पूरी टीम सुबह से ही ऑन रोड है। कंट्रोल रूम से भी निगरानी रखी जा रही है। सभी अपनी ड्यूटी पर तैनात है।
देखें वीडियो

Join Whatsapp 26