Gold Silver

गांधी पार्क से कलक्टर कार्यालय तक रैली निकाल किया मौन प्रदर्शन

गांधी पार्क से कलक्टर कार्यालय तक रैली निकाल किया मौन प्रदर्शन

बीकानेर। बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचारों और प्रताड़ना के खिलाफ शुक्रवार को लोगों में आक्रोश नजर आया। बरसात के बावजूद बड़ी तादाद में हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग, साधु-संत और आमजन रैली में शामिल होने पहुंचे। संत-महात्माओं के सानिध्य में गांधी पार्क से कलक्टर कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली गई। इसके बाद कलक्ट्रेट के समक्ष मौन प्रदर्शन कर बांग्लादेश में हिन्दुओं की प्रताड़ना पर विरोध दर्ज करवाया गया। प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। रैली में शिवबाड़ी के स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज, राम झरोखा कैलाश धाम आश्रम के संत सरजूदास महाराज, महंत वसुंधरा बहुमुखी, महंत श्रीनिवासन, केदारनाथ गुफा के महंत ओमकारनाथ महाराज, सन्कर्शणप्रिय दास महाराज के सानिध्य में लोगों ने बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों, मठों, मातृशक्ति व बंधुओं पर हो रहे अत्याचार, लूटपाट को रोकने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,हिंदू जागरण मंच समेत संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए।

Join Whatsapp 26