Gold Silver

तो इस वजह से टला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बीकानेर दौरा

तो इस वजह से टला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बीकानेर दौरा

बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 अगस्त को अब नहीं आएंगे। उनका दौरा प्रशासनिक अधिकारियों के इनपुट के बाद टला है। प्रशासन ने इनपुट दिया कि यहां बारिश है। जलभराव है। अब सीएम का दौरा 22 अगस्त के बाद तय हो सकता है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने दौरा टलने की पुष्टि की है। दरअसल सीएम को यहां आकर समाज कल्याण के दो भवनों का उदघाटन करने के साथ यही से पूरे प्रदेश की तमाम और योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास होना था। पहले ये कार्यक्रम 4 अगस्त को होना था। फिर 17 अगस्त तय हुआ पर 17 को केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के न आने के कारण टल गया। फिर 18 को तय हुआ। 11 बजे तक जयपुर से भाजपा नेताओं के कॉल सीएम के आने को लेकर आते रहे पर दोपहर में प्रशासनिक इनपुट पहुंचा कि बीकानेर के हालात खराब हैं। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। जगह-जगह बुरी स्थिति है। इस इनपुट के बाद सीएम का दौरा टाल दिया गया। अब बताया जा रहा कि 22 के बाद सीएम बीकानेर आ सकते हैं। अगर सीएम 18 को बीकानेर आते तो त्राहिमाम कर रही जनता का विरोध झेलना पड़ सकता है। यह इनपुट सीएम को पास पहुंचा था। अब जब 22 को आएंगे तो सीएम जिस रास्ते जाएंगे वो गडढें भर दिए जाएंगे। सीएम भी समझ जाएंगे कि बीकानेर के हालात दुरुस्त हैं।

Join Whatsapp 26