इस विभाग की साइट हुई ठप, लोगों को लौटना पड़ा बैरंग

इस विभाग की साइट हुई ठप, लोगों को लौटना पड़ा बैरंग

इस विभाग की साइट हुई ठप, लोगों को लौटना पड़ा बैरंग

बीकानेर। तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार और मंगलवार को खुले परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस और परमानेंट लाइसेंस सहित रिन्यूअल, डुप्लीकेट लाइसेंस सरीखे काम के लिए पहुंचे वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। सोमवार को परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल पर- सर्वर आर अंडर मेंटिनेंस के नाम का नोटिस दिनभर आ रहा था। ऑनलाइन अप्लाई किए हुए आवेदनों की दोपहर तक स्क्रूटनी नहीं होने से सैकड़ों वाहन चालकों को बिना लाइसेंस के बैरंग लौटना पड़ा। यही हाल मंगलवार को देखने को मिला। परिवहन विभाग के अलावा ई-मित्र केंद्रों पर सारथी पोर्टल काम नहीं करने या एरर की शिकायतें वाहन चालकों द्वारा अधिकारियों से की गई।

Join Whatsapp 26