बीकानेर: रास्ता रोककर छीन ली बाइक और की मारपीट, इस थाने में दर्ज करवाया मुकदमा

बीकानेर: रास्ता रोककर छीन ली बाइक और की मारपीट, इस थाने में दर्ज करवाया मुकदमा

बीकानेर: रास्ता रोककर छीन ली बाइक और की मारपीट, इस थाने में दर्ज करवाया मुकदमा

नोखा। मोटरसाइकिल छीन कर ले जाने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नोखा के करणीनगर निवासी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जसोदा लोहार ने बताया कि 10 अगस्त को शाम को वह और उसका पड़ोसी वार्ड 29 निवासी उचित मूल्य की दुकान इन्द्रा कॉलोनी नोखा में गेहूं लेकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही हम रायसर रेलवे फाटक पार करके एनएच 62 पर पहुंचे तो वहां पर पहले में ही घात लगाए बैठे लोगों ने हमें रोक लिया और हमारी मोटरसाइकिल की चाबी जबरदस्ती निकाल ली और उसके बाल पकड़ कर उसे जमीन पर पटक दिया। उसे बदनीयती पूर्वक पकड़ लिया और थाप मुक्के से मारपीट की। मारपीट के दौरान उसके गले में पहना सोने का फुलड़ा तोड़ कर ले गए।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |