शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक आयोजित हुए पौधरोपण कार्यक्रम

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक आयोजित हुए पौधरोपण कार्यक्रम

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक आयोजित हुए पौधरोपण कार्यक्रम

बीकानेर। हरियाली तीज के अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चाचा नेहरू नोखा में एक पेड़ देश के नाम मुहिम के अंतर्गत राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार द्वितीय चरण में विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने विद्यालय में शेष रहे गमलों में पौधे लगाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार विद्यालय के सभी बच्चों व शिक्षकों की ओर से अधिकाधिक पौधे लगवाए जाएंगे। विद्यालय परिवार ने विद्यालय के अंदर प्रथम चरण में शेष रहे गमलों में पौधे लगा करके एक पेड़ देश के नाम मुहिम के पर्यावरण को बचाने के लिए तथा शुद्ध रखने के लिए हमेशा अपने जीवन के लिए पेङ हर समय प्राण वायु उपलब्ध कराता रहता है। कार्यक्रम में लिखमाराम मेघवाल, शिवकरण बिश्नोई, सुनीता खीचङ, जयश्री बैद, टीना डेनियल, विजय भांभू, अंतिम शर्मा,बसन्ती चौधरी, अश्विनी मोदी, जाकिर हुसैन, सरिता गहलोत,राजू मोदी, कंचन दर्जी, रामकेश बिश्नोई सहित शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत माधो डिग्गी पंचायत समिति खाजूवाला के ग्राम विकास अधिकारी चंद्रकांत देपावत ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत हरियालो राजस्थान हमारी प्यारी हरियाली पंचायत कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया गया। जिसमें पंचायत भवन पंचायत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों सामुदायिक भवनों में एक साथ 1000 पौधे लगाए गए और वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से खेजड़ी, जाल, गुलमोहर, पीपल, बड, जामुन, नींबू का पौधारोपण एवं वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगाराम मीणा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और विशिष्ट अतिथि पर्यावरण प्रेमी कैलाश मेहरा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच जायदा ने की।

हरियाली तीज के अवसर पर आदर्श हैप्पी सैकंडरी स्कूल,यूनिक किड्ज पाठशाला ,लूणकरणसर एवं रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक कदम हरियाली की ओर अभियान चलाया। स्कूल परिसर में 50 पेड़-पौधे लगाए गए। निदेशक श्योप्रकाश जाखड़ ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व संवर्द्धन हमारी सामाजिक,राष्ट्रीय व नैतिक जिम्मेदारी हैं। पर्यावरण मित्र राजेश गोदारा ने बताया कि हमें दूसरों को भी वृक्ष लगाने व पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित करना होगा। शिक्षक मोहित बगड़िया ने बताया कि पेड़ पौधे बड़े होने तक स्कूल के विद्यार्थियों पर इसके सरंक्षण व पोषण की जिम्मेदारी रहेगी। शाला के प्रधानाध्यापिका संतोष गोदारा समस्त शिक्षकों एवं उपस्थित रक्तवीर जीवनदाता टीम के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, एसडीएम कविता गोदारा, महिला एवं बाल विकास आधिकारी व भाजपा नेता पुनीत ढाल ने पौधे लगाए।

वृक्षारोपण का कार्यक्रम के अंतर्गत गणेश धोरा भीनासर में किया गया। पौधारोपण का कार्यक्रम जिसमें पं. शिवकुमार सारस्वत, पुजारी सत्तू महाराज, गिरधारी, शांतिलाल, ओम और काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। सबको गुरु महाराज ने यह कहा कि जल ही जीवन है इस तरह वृक्ष ही पृथ्वी का शीगार है उसे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत ही जरूरी है और सबका कहा कि एक भगत एक वृक्ष जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |